संभल, नवम्बर 24 -- विवाह समारोह में शामिल होने चंदौसी आ रहे युवकों की कार शनिवार रात अनियंत्रित होकर होर्डिंग पोल से टकरा गई। जिसमें चालक सहित दो युवक घायल हो गए। बरेली से शनिवार को एक बारात गुमथल रोड स्थित एक बैंकट हॉल में आई थी। जिसमें शामिल होने आ रहे दूल्हे के दोस्तों की कार शनिवार की रात मुरादाबाद रोड धनुमल तिराहे स्थित लगे होर्डिंग पल में टकरा गई। जिसमें जनपद बदायूं के थाना मणिनाथ निवासी चालक विशाल ठाकुर पुत्र रतीभान और उसका छोटा भाई अंकित गंभीर रूप से घायल हो गए। गनीमत रही की टक्कर लगते ही गाड़ी के एयरबैग खुल गए। जिससे ज्यादा गंभीर चोटे नहीं आई। सूचना पर पहुंची पुलिस और साथी दोस्तों ने दोनों को सीएससी चंदौसी में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...