रांची, जनवरी 16 -- रांची, संवाददाता। अशोक नगर स्थित होराइजन किया शोरूम में शुक्रवार को 'ऑल न्यू सेलटॉस-2026' की लॉन्चिंग की गई। मुख्य अतिथि शिक्षा विभाग के निदेशक राजेश प्रसाद साहू और यूआईडीएआई के निदेशक नीरज कुमार ने नई कार का अनावरण किया। इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये है। इसमें दमदार इंजन के साथ आकर्षक एक्सटीरियर, 360-डिग्री कैमरा और मेमोरी सीट फंक्शन जैसे कई अत्याधुनिक फीचर्स शामिल हैं। यह मॉडल 12 रंगों और 24 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ उपलब्ध है। मौके पर शोरूम के जीएम मिहिर चौधरी ने कहा कि यह कार आधुनिक ग्राहकों की जरूरतों और सुरक्षा को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...