लखनऊ, अक्टूबर 13 -- लखनऊ। खुद को यूनियन बैंक का कर्मचारी बता जालसाज ने किसान से होम लोन दिलाने के नाम पर 1.50 लाख की ठगी कर ली। मामला संज्ञान में आने पर पीड़ित ने बीबीडी थाने में शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। बाद में कोर्ट के आदेश से पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। सीतापुर के समसापुर रघुनाथपुर तेदुआ निवासी रजनीश कुमार चिनहट के हासेमऊ में रहते हैं। रजनीश के मुताबिक उन्होंने घर खरीदने के लिए बैंक से लोन के लिए कुछ परिचितों से जानकारी ली थी। इसके बाद बाराबंकी के मलूकपुर निवासी जसवंत सिंह ने उनके मोबाइल पर कॉल कर खुद को यूनियन बैंक के लोन विभाग का कर्मचारी बताया। उसने समय से लोन दिलाने का आश्वासन दिया। उसके बाद वह रजनीश से मिलने हासेमऊ उनके आवास पहुंचा। वहां जसवंत ने यूनियन बैंक का परिचय पत्र भी दिखाया। भरोसा होने पर रजनीश ने आ...