मोतिहारी, जुलाई 8 -- तुरकौलिया। रघुनाथपुर पुलिस ने सूचना पर छापेमारी कर बाइक से घूमकर शराब की होम डिलीवरी कर रहे दो तस्करों को पकड़ा है। पकड़े गए तस्कर के पास से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। तस्कर के पास से एक स्कूटी व एक बाइक बरामद किया गया है। पकड़ा गया शराब तस्कर रघुनाथपुर दुर्गा चौक के ललन साह का पुत्र अमित कुमार व हरसिद्धि थाना के घोघराहा बैरिया के नवल सिंह का पुत्र कुणाल सिंह है। थानाध्यक्ष अलका सिंह ने बताया कि रघुनाथपुर माई स्थान के समीप एक युवक शराब लेकर होम डिलीवरी करने जा रहा है। छापेमारी में वहां से अंग्रेजी शराब के 72 पीस फ्रूटी के साथ अमित कुमार पकड़ा गया। जबकि रघुनाथपुर बस स्टैंड के पास से बाइक व 17 पीस बियर के साथ कुणाल सिंह पकड़ा गया। दोनों मामले में एफआईआर दर्ज कर पकड़े गए दोनों कारोबारी को न्यायिक हिरासत में...