लखनऊ, जून 16 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता होम्योपैथ में इस साल तबादला सत्र शून्य कर दिया गया है। होम्योपैथ निदेशक प्रो. अरविंद कुमार वर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक विभागीय अधिकारियों और आयुष मंत्री के बीच चल रहे गतिरोध की वजह से तबादले निरस्त करने की स्थिति आई है। वहीं, इस साल स्वास्थ्य विभाग में भी तबादले होने के आसार नहीं हैं। जानकारी के मुताबिक अब तक तैयार तबादला सूची पर अधिकारियों को अनुमति नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...