बिहारशरीफ, अगस्त 24 -- होम्योपैथ चिकित्सक के साथ मारपीट शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सिरारी थाना के सिरारी गांव में दबंगों ने एक होम्योपैथ चिकित्सक को मारपीट कर घायल कर दिया है। घायल चिकित्सक अनुपम कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस सम्बंध में सिरारी थाना में दो भाइयों के खिलाफ शिकायत की गई है। पीड़ित ने बताया कि सिरारी बैंक से रुपया निकासी कर वापस आ रहे थे, तभी दोनों भाइयों ने पकड़ लिया और मारपीट कर रुपया व सोने की चेन छीन ली। मारपीट का कारण पुराना विवाद बताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...