प्रयागराज, जून 22 -- होम्योपैथिक दवा निर्माता कंपनी एसबीएल की ओर से रविवार को सिविल लाइंस स्थित एक होटल में आर्ट ऑफ प्रेस्काइविंग विषय पर वैज्ञानिक संगोष्ठी हुई। मुख्य अतिथि वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. जीके शांगलू और विशिष्ट अतिथि जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ. सीमा अग्रवाल ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। डॉ. प्रतीक मिश्रा और डॉ. प्रभात श्रीवास्तव ने होम्यापैथी दवाओं के प्रभाव विषय पर विचार व्यक्त किए। बिजनेस जनसंपर्क प्रबंधक मनोज कुमार ने होम्योपैथिक दवाओं की गुणवत्ता पर प्रकाश डाला। एफएसओ ब्रजेश सिंह ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर चंदन, कृपाकर, शुभम, त्रिवेणी मौजूद रहे। कार्यक्रम में लगभग 200 होम्योपैथिक डॉक्टर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...