कानपुर, अक्टूबर 13 -- विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश की ओर से आर्य नगर स्थित परशुराम वाटिका में निशुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ्य मेला लगा। शुभारंभ सुधीर उपाध्याय, नरेंद्र नाथ शर्मा और पुष्पा मोहन ने किया। इस अवसर पर डॉ. हेमंत मोहन और डॉ. आरती मोहन ने कहा कि योग और स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर हम कई बीमारियों से बच सकते हैं। कैंप में 450 से अधिक मरीजों को निशुल्क होम्योपैथिक दवाएं वितरित की गईं। कैंप में डायबिटीज, अस्थमा और जोड़ों के दर्द के मरीजों की संख्या अधिक थी। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी शेषनारायण त्रिवेदी जी ने डॉ. हेमंत मोहन और डॉ. आरती मोहन को सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...