कुशीनगर, सितम्बर 10 -- कुशीनगर। खड्डा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा ने जिला होम्योपैथिक अधिकारी अशोक सिंह से वार्ता कर नगर में होम्योपैथिक चिकित्सालय की स्थापना कराने की मांग की। उन्होंने जिला होम्योपैथिक अधिकारी से चर्चा करते हुए कहा कि यहां के लोग होम्योपैथिक चिकित्सा सुविधा से आजादी के बाद से ही वंचित हैं। इस लिए यहां होम्योपैथिक चिकित्सालय की स्थापना करना अनिवार्य है, जिस पर जिला होम्योपैथिक अधिकारी अशोक सिंह ने चेयरमैन प्रतिनिधि के इस प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रकिया देते हुए आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें आश्वस्त किया। चेयरमैन प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा ने कहा कि जल्द ही इस परियोजना के लिए विस्तृत योजना तैयार कर सम्बंधित विभाग को भेजेंगे। सारी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद होम्योपैथिक चिकित्सालय की स्थापना के लिए काम शुरू...