भागलपुर, जनवरी 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता दि होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के भागलपुर ब्रांच का चुनाव रविवार को होगा। उक्त जानकारी एसोसिएशन के सचिव आत्मा राम ने दी। उन्होंने बताया कि शनिवार को दोपहर 12 बजे बड़ी खंजरपुर में होने वाले चुनाव के चुनाव पदाधिकारी डॉ. वीके तिवारी और डॉ. रामलोचन सिंह और डॉ. राजेश कुमार होंगे। इसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों का चुनाव किया जाएगा। सचिव ने एसोसिएशन से जुड़े होमियोपैथिक चिकित्सकों से इस चुनाव में भाग लेने का आग्रह किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...