हल्द्वानी, दिसम्बर 2 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी में तैनात होमगार्ड जवान के साथ हुई लाखों की ठगी के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दो अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। मामले में बैंक प्रबंधक और अन्य कर्मचारियों की संदिग्ध भूमिका बताई गई है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। होमगार्ड सुरेंद्र सिंह ने न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को दिए प्रार्थना पत्र में लिखा कि उनका खाता दुर्गा सिटी सेंटर स्थित एक बैंक में है। बीती 16 अक्तूबर को वह एटीएम से रुपये निकालने पहुंचे, लेकिन रुपये नहीं निकले। इस पर वह बैंक पहुंचे जहां बैंक कर्मी ने उन्हें नया एटीएम कार्ड दिया। उन्होंने अपना बैंक खाता चेक कराया तो पता लगा कि 16 अक्तूबर को ही उनके खाते से 245181 रुपये का एक पर्सनल लोन लिया गया है। जिसके बाद खाते से कुल 4.90 लाख रुपये दूस...