छपरा, जून 9 -- जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर में हो रही है भर्ती प्रक्रिया भर्ती का जिला पदाधिकारी ने लिया जायज छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण जिला में गृहरक्षकों की भर्ती के लिये चल रही बहाली प्रक्रिया में सोमवार को शारीरिक दक्षता की जांच परीक्षा में 1400 उम्मीदवारों का प्रवेश पत्र जारी किया गया था। इनमें से कुल 878 उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हुए। 1600 मीटर की दौड़ में इनमें से 408 उम्मीदवार सफल हुए। 408 उम्मीदवारों की ऊंचाई एवं सीना माप की गई। ऊंचाई एवं सीना के निर्धारित मापदंड पूरा नहीं करने के कारण 18 उम्मीदवार असफल घोषित किये गए। इस प्रकार शुक्रवार को ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक की परीक्षा में कुल 390 उम्मीदवारो ने भाग लिया। जिसमें 20 उम्मीदवार चिकित्सकीय परीक्षण में असफल हो गये। 370 उम्मीदवार चिकित्सकीय जांच में फिट और दैनिक रूप स...