सीतामढ़ी, जून 15 -- सीतामढ़ी। जिला मुख्यालय डुमरा के सीमरा स्थित पुलिस केन्द्र में शनिवार को गृहरक्षक के रिक्त 439 पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा की प्रक्रिया शुरू की गई। पहले दिन 402 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। इस में 439 पदों के लिए कुल 14063 अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं। इसमें 2525 महिला अभ्यर्थी भी शामिल है, जिन्हें क्रमिक रूप से बुलाया जा रहा है। शारीरिक दक्षता परीक्षा के पहले चरण में 1600 मीटर दौड़ आयोजित की गई, इसमें से 103 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। इसके बाद इन अभ्यर्थियों की ऊंचाई और सीना मापा गया, इसमें निर्धारित मापदंडों को पूरा नहीं कर पाने के कारण चार अभ्यर्थी को बाहर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...