छपरा, जून 18 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण जिला में गृहरक्षकों की बहाली प्रक्रिया को ले शारीरिक दक्षता की जांच परीक्षा में 1400 उम्मीदवारों का प्रवेश पत्र बुधवार को जारी किया गया था। इनमें से कुल 940 महिला उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हुए। 800 मीटर की दौड़ में इनमें से 911उम्मीदवार सफल हुए। 139 उम्मीदवारों की ऊंचाई के निर्धारित मापदंड पूरा नहीं करने उम्मीदवार असफल घोषित किये गए। ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक की परीक्षा में कुल 772 उम्मीदवारो ने भाग लिया। जिसमें 11 उम्मीदवार चिकित्सकीय परीक्षण में अनफिट असफल हो गये एवं 761 उम्मीदवार चिकित्सकीय जांच में फिट घोषित किये गए। शारीरिक सक्षमता के सभी जांच परीक्षा में सफल 761 उम्मीदवारो की सूची सारण एनआईसी पर पर उपलब्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...