सीतामढ़ी, जून 21 -- सीतामढ़ी। जिला पुलिस लाइन में गृहरक्षक अभ्यर्थियों की शुक्रवार को शारीरिक क्षमता परीक्षा में 249 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गए। वरीय जिला समादेष्टा बिहार गृह रक्षा वाहिनी गौतम कुमार ने बताया कि 20 जून के शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा के लिए 1400 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किये गए थे। जिसमें 873 अभ्यर्थी ही शामिल हुए। जिसमें 1600 मीटर की दौड़ में 265 अभ्यर्थी ही सफल हुए। इनकी ऊंचाई व सीना की माप की गई। ऊंचाई व सीना निर्धारित मापदंड पुरा नहीं करने के कारण 13 अभ्यर्थी असफल घोषित किये गए। शुक्रवार 20 जून को आयोजित ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक की परीक्षा में कुल 252 अभ्यर्थी सफल रहे। उसके बाद चिकित्सीय जांच में तीन अभ्यर्थी असफल रहे। इस प्रकार 249 अभ्यर्थी चिकित्सीय जांच के बाद सफल घोषित किये गए। बताया कि शारीरिक दक्षता मे...