भागलपुर, जून 3 -- भागलपुर। जिला में चल रही होमगार्ड बहाली प्रक्रिया मंगलवार को भी जारी रही। मंगलवार को सुबह 4 बजे से ही शुरू हुई बहाली प्रक्रिया के दौरान 1400 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किया गया था। जिसमें से मंगलवार को टीएमबीयू स्टेडियम में एक हजार से कुछ अधिक अभ्यर्थी उपस्थित हुए। सुबह के सत्र में क्वालिफाइंग दौड़ और हाईट-चेस्ट माप के मापदंडों की जांच की जाती रही। दूसरी पाली में स्कोरिंग स्पर्धा में हाई जंप, लांग जंप और गोला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके बाद इन चरणों में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच करायी गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...