जहानाबाद, जुलाई 9 -- जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता स्थानीय पुलिस लाइन में चल रहे होमगार्ड बहाली प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच परीक्षा मंगलवार को भी जारी रही। मंगलवार को शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा के लिए 1000 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र निर्गत किया गया था, जिनमें से 694 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। परीक्षा के प्रथम चरण में 800 मीटर दौड़ आयोजित की गई, जिसमें 666 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए। सफल अभ्यर्थियों की ऊंचाई की माप की गई, जिसमें निर्धारित मानकों को पूर्ण नहीं कर पाने के कारण 149 अभ्यर्थी असफल हुए। वहीं 517 अभ्यर्थियों ने अगली चरण ऊंची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेंक में भाग लिया। इसके बाद सभी 517 अभ्यर्थियों की चिकित्सकीय जांच कराई गई, जिसमें 17 अभ्यर्थी अनफिट घोषित हुए जबकि 500 अभ्यर्थी चिकित्सकीय रूप से फिट पाए गए। 500 अ...