बांका, मई 11 -- बांका। एक संवाददाता बिहार गृह रक्षा वाहिनी, बाँका में गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु शारीरिक दक्षता जाँच परीक्षा की प्रक्रिया 05 मई 2025 से 29 जून 2025 तक निर्धारित की गई है। इसी क्रम में आज पुलिस लाइन मैदान में चल रही होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया का निरीक्षण जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार एवं एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा के द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को प्रत्येक दिन पूर्वाह्न 8:00 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया। साथ ही सभी प्रतिनियुक्ति कर्मियों को भी समय का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई। उन्होंने भोजन व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और गुणवत्ता में सुधार के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अभ्यर्थियों से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की और उनकी ...