भागलपुर, जून 18 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिले में होमगार्ड के 666 रिक्त पदों के लिए बहाली प्रक्रिया सह शारीरिक दक्षता परीक्षा का समापन सोमवार को हो गया। 24 दिनों तक चली इस बहाली प्रक्रिया की आंकड़ों के मुताबिक आवेदन करने वाले 29 हजार 761 आवेदकों में कुल 22 हजार 422 आवेदकों ने बहाली प्रक्रिया में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी थी। जिसमें क्वालीफाइंग दौड़, हाईट (महिला/पुरुष) व चेस्ट (पुरुष) मापदंड, स्कोरिंग स्पर्धा हाई जंप, लांग जंप और गोला फेंक के साथ अंतिम चिकित्सीय जांच प्रक्रिया में कुल 6 हजार 806 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये थे। जिनमें 4 हजार 485 पुरुष अभ्यर्थी और 2 हजार 321 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। वहीं 4 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों में से महज एक बहाली प्रक्रिया के दौरान सामने आया। इस दौरान उसने भी जानकारी दी कि जिस कैफे से उसने अपना फॉर्म भ...