प्रयागराज, फरवरी 16 -- महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सेवा में लगे सुरक्षा कर्मी अपनी निष्ठा और ईमानदारी से दिल जीत रहे हैं। ऐसा ही एक उदाहरण शनिवार को माधवपुर सब्जी मंडी के पास देखने को मिला। होमगार्ड सुनील मिश्रा ने कर्नाटक से आए श्रद्धालु सचिन साचु का खोया मोबाइल फोन खोजकर सुरक्षित वापस किया। सचिन संगम स्नान कर लौट रहे थे, तभी भीड़ में उनका फोन माधवपुर के पास गिर गया। ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड सुनील मिश्रा को मोबाइल मिला, तो उन्होंने संपर्क कर मोबाइल खोने की जानकारी दी, और माधवपुर के पास आकर मोबाइल प्राप्त करने को कहा। सूचना मिलते ही सचिन साचु वहां पहुंचे, जिसके बाद होमगार्ड ने उन्हें फोन सौंप दिया। फोन वापस मिलने पर श्रद्धालु ने होमगार्ड की ईमानदारी और सेवा भाव की प्रशंसा की और सरकार द्वारा महाकुंभ में की गई व्यवस्थाओं की सर...