लखीसराय, अप्रैल 28 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में होमगार्ड जवानों के चयन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। रविवार को मॉर्निंग वाक के दौरान एडीएम सुधांशु शेखर ने गांधी मैदान में बन रहे भव्य पंडाल और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने दौड़ के लिए तैयार किए जा रहे ट्रैक सहित मैदान की बैरिकेटिंग, समतलीकरण और अन्य बिंदुओं की बारीकी से जांच की। निरीक्षण के दौरान पाई गई खामियों को तुरंत दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया गया। एडीएम ने बताया कि 30 अप्रैल के बाद से शारीरिक मापदंडों की परीक्षा गांधी मैदान में आयोजित की जाएगी जो 15 मई तक होगी। इसके लिए मैदान का समतलीकरण, बैरीकेटिंग और दौड़ ट्रैक का मानकीकरण अनिवार्य रूप से किया जा रहा है। इसके अलावा टेंट, पंडाल, कुर्सी, मेज, पर्याप्त रोशनी, साउंड सिस्टम, शुद्ध पेयजल, भोजन एवं नाश्ता, साफ-सफाई क...