बागपत, अगस्त 5 -- बिनौली। बरनावा गांव में दाहा मार्ग गढ़ीदुल्ला के होमगार्ड आरक्षी गोपाल को अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर मारकर घायल कर दिया। घायल होमगार्ड को सीएचसी बिनौली पर भर्ती कराया गया हैं। होमगार्ड आरक्षी गोपाल और सिरसलगढ़ निवासी होमगार्ड आरक्षी शीशपाल सोमवार की रात बाईक पर सवार होकर दोघट थाने में ड्यूटी देने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह बरनावा गांव में मदरसे के सामने पहुचें तो अचानक एक पत्थर आकर बाईक चला रहे होमगार्ड गोपाल के मुंह पर लगा, इससे वह लहूलुहान हो गया। उन्होंने वहीं बाईक रोककर पत्थर मारने वाले की तलाश की लेकिन उसका पता नही चला। इसके बाद होमगार्ड ने थाने आकर अज्ञात में तहरीर दी। थाना पुलिस ने पत्थर मारने वाले की सीसीटीवी कैमरों में तलाश शुरु कर दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...