शामली, दिसम्बर 8 -- होमगार्ड की सेवानिवृत्त आयोजित विदाई समारोह में शाल व छतरी देकर सम्मान किया गया। थाना भवन थाने पर रविवार की सायंकाल आयोजित विदाई समारोह में होमगार्ड साहेंद्र पाल को उनकी सेवाओं के प्रति सम्मान स्वरूप इंस्पेक्टर क्राइम प्रमोद कुमार द्वारा शाल ओढ़ाकर व छतरी भेंट कर विदाई दी गई। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इंस्पेक्टर क्राइम प्रमोद कुमार ने हुए कहा कि साहेंद्रपाल ने अपने पूरे सेवा काल में अनुशासन, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है और आगे भी समाज हित में योगदान देते रहेंगे। होमगार्ड पीसी गजराज पुंडीर ने बताया कि साहेंद्रपाल थानाभवन क्षेत्र के गांव काजीपुरा का निवासी है जो अगस्त 1990 में होमगार्ड विभाग में भर्ती हुए थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में हमेशा ईमानदारी, समयबद्ध...