गोरखपुर, मई 12 -- हरनही। बांसगांव इलाके के उनवल खास गांव में आपसी विवाद में होमगार्ड का असलहे लहराते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पीड़ित की तहरीर के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। वीडियो की पुष्टि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान नहीं करता। जानकारी के मुताबिक, उनवल खास निवासी आलोक सिंह ने पुलिस को बताया कि सोमवार की शाम पांच बजे पड़ोस में रहने वाले होमगार्ड पेड़ को उखाड़ कर फेंक दिए। मना करने पर असलहा निकाल लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...