रामपुर, फरवरी 16 -- झारखंड के शिवंगाल लेन देवघर निवासी गंगा सरोवर ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंप कर आरोप लगाया कि वह पेशे से अधिवक्ता है और झारखंड में ही प्रेक्टिस करती है। बीती छह दिसंबर 2024 को वह अपना सामान नगर निवासी अमरीश पाठक (होमगार्ड) जिला कचहरी रामपुर से लेने गयी थी। लेकिन उसने सामान नही दिया और सारा सामान अपने कब्जे में कर लिया। आरोप लगाया कि उक्त अमरीश पाठक अपना होम गार्ड पुलिस होने का रुआब जता रहा है उसके साथ उसकी पत्नी आंचल पाठक उर्फ आंचल शर्मा भी मिली हुई है और वह भी होम गार्ड विभाग में ही है। आरोप लगाया कि वह शिकायत लेकर कोतवाली गई लेकिन पुलिस ने होमगार्ड से साठ गांठ कर ली और कोई कार्रवाई न करते हुए उसे मानसिक रोगी बता कर वहां से टरका दिया। जिसके बाद हताश होकर पीड़ित महिला अधिवक्ता कप्तान से गुहार लगाई। जिसपर पुलिस न...