रामपुर, जनवरी 10 -- जिला कमांडेट होमगार्ड्स कमलेश चौहान ने स्पष्ट किया कि होमगार्ड्स स्वयंसेवकों के इनरोलमेंट के नाम पर किसी भी अभ्यर्थी से किसी प्रकार की धनराशि मांगे जाने का कोई प्रावधान नहीं है। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार के दलालों, एजेंटों, फर्जी कॉल, संदेशों अथवा सोशल मीडिया पर प्रसारित अप्रमाणित सूचनाओं से सावधान रहें और किसी भी प्रलोभन में न आएं। इनरोलमेंट केवल आधिकारिक प्रक्रिया के माध्यम से, निर्धारित मानकों एवं मेरिट के आधार पर ही किया जाता है। यदि किसी अभ्यर्थी से इनरोलमेंट के नाम पर धनराशि की माँग की जाती है अथवा किसी प्रकार की धोखाधड़ी का प्रयास किया जाता है, तो इसकी सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाने को दें। ऐसे मामलों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रचलित विधि के अंतर्गत कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाए...