बेगुसराय, अक्टूबर 18 -- बेगूसराय। शहर के हरहर महादेव चौक स्थित होमएक्सपेरिया में दिवाली में अपने घर रोशन बनाएं। प्रो.नितेश सिंघानियां ने बताया कि 7000 की खरीद पर 800 रुपए, 10 हजार की खरीदारी पर 1200 रुपए, 15 हजार की खरीद पर 2000 रुपए व 20 हजार की खरीदारी करने पर ग्राहकों को 3000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हमारे यहां देश के चुनिंदा ब्रांड्स जैसे डी डेकॉर, ट्राइडेंट, स्पेसेस, किंग कोइल, मोंटे कार्लो आदि का नया और आकर्षक कलेक्शन उपलब्ध है। वहीं, बेडशीट, परदा, सोफा, कुशन, डोरमैट्स, गद्दा आदि होमएक्सपेरिया में भारी मात्रा में उपलब्ध है। बाम्बे फैशन शोरूम में 249 रुपए में मिल रहा कॉटन साड़ी बेगूसराय। शहर के काली स्थान डाक बंगला रोड स्थित द बाम्बे फैशन शोरूम में दीपावली, छठ पर्व व लगन के अवसर पर चर्चित ब्रांडेड साड़ी, लह...