पीलीभीत, मई 24 -- पिछले वर्ष नौ से 15 अगस्त के बीच शासन की ओर से आयोजित काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 60 होनहारों के खाते में 187000 रुपये की धनाराशि भेजी गई। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत जिले के बेसिक, माध्यमिक एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के मध्य जनपद स्तर पर ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज पीलीभीत में निबंध प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, सुलेख प्रतियोगिता एवं बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। वाद- विवाद और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन उपाधि महाविद्यालय में किया गया था। जिला नोडल अधिकारी इन्तजार खान ने बताया कि प्रतियोगताओं में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम गांधी प्रेक्षागृह में मुख्य अतिथ...