कुशीनगर, मई 28 -- कुशीनगर। वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुशंधान परिषद ज्वाइंट सीएसआईआर नई दिल्ली द्वारा आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा में पडरौना शहर की साक्षी पुरी ने 98 प्रतिशत स्कोर के साथ पूरे भारत में 177 वां रैंक प्राप्त कर जेआरएफ क्वालीफाई किया है। शहर के मुन्ना कालोनी निवासी सुशील कुमार पुरी व अनीता पुरी की पुत्री साक्षी प्रारंभिक शिक्षा से ही अव्वल रही है। हनुमान इंटर कालेज पडरौना में इण्टरमीडिएट करने के दौरान राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग भारत सरकार व उप्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिक परिषद लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2012 में धार्मिक व अन्य आयोजनों में उर्जा के बढ़ते दुरूपयोग विषय पर अपने अध्ययन का ब्योरा प्रस्तुत करते हुए उर्जा बचत के लिए एक डिवाइस का प्रदर्शन किया था, जिसमें सुविख्यात वैज्ञानिक व...