कुशीनगर, मई 14 -- अहिरौली राजा। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक हासिल करने से आयुष यादव ने गांव क्षेत्र का नाम रोशन किया है। चिरगोड़ा धूसी निवासी राजेश यादव के बेटे आयुष यादव ने 10वीं परीक्षा परिणाम में 94% अंक प्राप्त कर परिवार का मान बढाया है। वह नवजीवन मिशन स्कूल कसया का छात्र है। --- होनहारों ने खूब बटोरे अंक फाजिलनगर। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा हाईस्कूल के परिणाम में कस्बे के दो विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बेहतर अंक हासिल कर विद्यालय और परिवार का मान बढ़ाया है। सेंट जोसफ स्कूल के श्रृष्टि श्रीवास्तव ने 96 प्रतिशत, रेहान रजा 94.2, संस्कृति यादव 94, ओम कुशवाहा 93.8, रोहित कुमार पाण्डेय 92.8, सत्यम 92.2, आदित्य कुमार राय 92.2, दीपक पाण्डेय 91.8, शिवांश सिंह 91 प्रतिशत हासिल किया है। वहीं संस्कार सेंट्रल एकेडमी के हाईस्कूल में...