पीलीभीत, नवम्बर 22 -- पीलीभीत। चौ. निहाल सिंह पब्लिक स्कूल, इंटर कॉलेज, कृषि पीजी कॉलेज ऐमी में संयुक्त रूप से वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर सराहा। कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम अध्यक्ष शाहजीपुर विभाग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ओमप्रकाश, विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव प्रताप सिंह और मुख्य वक्ता दुष्यंत कुमार ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पार्चन करके की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गन्ना विकास और चीनी मिलें राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने कहा कि चौ. निहाल सिंह कॉलेज आने वाले दिनों में भविष्य में जनपद का पहला विश्वविद्यालय बनेगा। मुख्य वक्ता दुष्यंत कुमार ने छात्र एवं छात्राओं के उत्साह को बढ़ाने के लिए अपने विचार प्रस्तुत किए। प्राचार्य डॉ एसपी सिंह ने गतवर्षो में महाविद्याल...