लखनऊ, फरवरी 14 -- केजीएमयू दंत संकाय के ओरल एंड मैक्सिलोफिएशल सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने मुंह के ट्यूमर से पीड़ित गंभीर महिला का ऑपरेशन कर पीड़ा से निजात दिलाने में कामयाबी दिलाई है। ट्यूमर ओंठ पर था। जिसकी वजह से उसे खाने-पीने और सांस लेने में तकलीफ थी। ऑपरेशन के बाद महिला पूरी तरह से ठीक है। सीतापुर के इंद्रौली गांव निवासी सूफिया बानो (37) दो साल पहले ओंठ के ऊपर छोटी फुंसी निकल आयी थी। शुरूआत में मरीज ने उसे नजरअंदाज किया। लेकिन दो से तीन महीने में फूंसी ने ट्यूमर का आकार ले लिया। परिवारीजन स्थानीय अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया। करीब एक साल बाद ट्यूमर दोगुनी रफ्तार से बढ़ गया। ट्यूमर की वजह से मुंह पूरी तरह से बंद हो गया। मरीज के खाने-पीने में परेशानी बढ़ गई। परिवारीजन मरीज को लेकर दंत संकाय के मैक्सिलोफिएशल विभाग पहुंचे...