अलीगढ़, जून 27 -- खैर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के अलीगढ़ पलवल राजमार्ग पर सोफा चौकी के पास बुधवार की शाम करीब साढ़े चार बजे आकाश होटल के मालिक पर फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में आकाश होटल के मालिक आकाश चौहान ने कोतवाली में तहरीर देकर छह नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमला का मुकदमा दर्ज कराया है। मामले में होटल संचालक ने कहा है कि बुधवार को भूपेंद्र उर्फ़ कल्लू, रवि, योगेंद्र चौधरी, विकास चौधरी व अजय निवासी खेड़ा अपने कुछ साथियों के साथ होटल पर पहुंचे। उक्त दबंग युवकों ने कई बार पहले भी हंगामा किया है। ढाबे पर इनका व्यवहार देखकर पूर्व में इन्हें आने से मना भी किया गया है। लेकिन बीते दिन आते ही इन सभी ने गाली-गलौज करते हुए सीसीटीवी कैमरा बंद कर मारपीट शुरू कर दी। और कहने लगे की होटल चलेगा तो हम जरूर आएंगे। उक्त...