गुड़गांव, अक्टूबर 7 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। एक मॉल में डिलीवरी को लेकर शुरू हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि होटल रीजेंटा के कर्मचारियों ने एक कारोबारी के साथ मारपीट की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। गंभीर रूप से घायल व्यवसायी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेक्टर-83 निवासी 41 वर्षीय अमित कुमार मिश्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार रात करीब 9 से 10 बजे के बीच, वह अपने फ्लैट में मौजूद था। उन्होंने एक निजी साइट से पानी का ऑर्डर किया था। जब डिलीवरी बॉय पानी लेकर मॉल पहुंचा। तो मॉल में स्थित होटल रीजेंटा के कर्मचारियों ने उसे पानी फ्लैट तक ले जाने से रोक दिया। उसके बाद अमित कुमार मिश्रा स्वयं नीचे ग्राउंड फ्लोर पर आए और कर्मचारियों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि यह उनका निजी फ्लैट है और वह पानी ले ज...