मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- मोतीपुर। झिंगहा चौक स्थित एक होटल में बुधवार की देर रात चोरों ने सेंधमारी कर नकदी, लैपटॉप समेत हजारों रुपए की संपति चोरी कर ली। संचालक वृत्त बरजी निवासी मो. महताब ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे एक शादी समारोह में वीडियोग्राफी का काम करने गए थे। गुरुवार की सुबह होटल का ताला खोलकर अंदर गया तो सामान बिखरा था और सामान गायब था। थानेदार राजन कुमार पांडे ने बताया कि चोरों का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...