नोएडा, सितम्बर 19 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट के चिपियाना ने स्थित एक होटल से मोबाइल चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बिसरख कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सत्येंद्र सिंह की शिकायत पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। सत्येंद्र सिंह ने पुलिस को बताया चिपियाना स्थित उनके होटल से दो मोबाइल चोरी कर लिए गए। होटल में 11 सितंबर को इस घटना को अंजाम दिया गया। सीसीटीवी में आरोपी कैद हुआ है। पुलिस सीसीटीवी के जरिए आरोपी की पहचान के प्रयास में जुटी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर मोबाइल बरामद किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...