सोनभद्र, सितम्बर 21 -- शक्तिनगर। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत योगीचौरा स्थित एक होटल से मोबाइल और हजारों रुपये नगदी चोरी होने की ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई है। बिहार बक्सर निवासी अजीत कुमार राजभर ने बताया कि परिवार का जीवकोपार्जन के लिए होटल चलाता हूं। बताया कि बीते दिनों दो-तीन दिन से लगातार होटल से मोबाइल और नगदी चोरी हुआ है। बताया कि अज्ञात चोर द्वारा स्प्रे मारकर बेहोश कर मोबाइल और 27 हजार रुपए चोरी कर लिया गया। उन्होंने इसकी शिकायत ऑनलाइन दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...