गाज़ियाबाद, अक्टूबर 7 -- लोनी। लोनी थाना क्षेत्र में होटल से खाने के लिए मंगाए गए शाही पनीर में मांस निकला। पीड़ित ने होटल पर पहुंचकर विरोध किया तो दो कर्मचारियों ने गाली-गलौज कर हत्या की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों गिरफ्तार किया है। गढ़ी जस्सी गांव निवासी कपिल लोनी नए बाजार में सुनार की दुकान पर नौकरी करते हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार दोपहर करीब चार बजे साथी पवन को सलाम होटल पर भेजकर खाने के लिए शाही पनीर और रोटी मंगवाई। जब साथी खाना लेकर दुकान पर पहुंचा तो उन्होंने पनीर को प्लेट में निकाला। आरोप है कि प्लेट में पनीर के साथ मांस भी था। इस पर वह साथी के साथ होटल पर पहुंचे और विरोध जताया। उन्होंने बताया कि वहां मौजूद दो कारीगरों ने उनके साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। होटल के कारीगरों ने उन्हें और साथी को व...