पूर्णिया, मई 28 -- पूर्णिया। श्रम संसाधन विभाग के निर्देश के आलोक में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पूर्णिया पूर्व प्रखंड अमन प्रकाश, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमौर प्रखंड आदित्य प्रकाश, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी श्रीनगर आकाश कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कसबा प्रखंड शुभम प्रियदर्शी, अवधेश कुमार, शेखर तिर्की, मोहम्मद शाहिद और अमौर थाने के पुलिस कर्मियों के नेतृत्व में पूर्णिया जिला के अमौर प्रखंड अंतर्गत विशेष धावा दल के द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों में सघन जाँच अभियान चलाया गया। जाँच के क्रम में अमौर बाजार से कुल 02 बच्चे को एक होटल से धावा दल की टीम के द्वारा विमुक्त कराया गया, विमुक्त बच्चे की उम्र 11 और 13 वर्ष है। साथ ही श्रम अधीक्षक जगन्नाथ पासवान के द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि यह अभियान पूर्णिया जिला अंतर्गत लगातार क्रियाशील रहेगा। बाल एवं ...