मुजफ्फरपुर, जुलाई 30 -- मोतीपुर। थाना क्षेत्र के पांसलवा चौक स्थित एक होटल संचालक दो सगे भाइयों को बाइक सवार हथियार से लैस तीन बदमाशों ने पिस्टल की बट से हमला कर जख्मी कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के दुकानदारों के जुटने पर तीनों बाइक से सेंदुआरी गजसिंह गांव की भाग निकले। जख्मी धीरज कुमार और रमन कुमार का सीएचसी में इलाज कराया गया। थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...