नैनीताल, अगस्त 26 -- नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र स्थित एक होटल में कार्यरत कुक ने होटल संचालक पर एक माह का वेतन न देने और धमकाने का आरोप लगाया है। अल्मोड़ा निवासी दीप चंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह मल्लीताल के एक होटल में कुक है। बीते दिनों वह किसी काम से घर चला गया था। लौटने पर होटल संचालक ने एक माह का वेतन देने से इनकार कर दिया। आरोप है कि जब दोबारा वेतन की मांग की तो होटल संचालक ने उसे धमकाया। कोतवाल हेम पंत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...