फरीदाबाद, मार्च 4 -- पलवल। बस अड्डा स्थित एक होटल में बीती रात आधा दर्ज़न लोगों ने हथियारों के साथ हमला कर दिया। हमलावरों के हमले से बचने के लिए होटल संचालक ने छत पर जाकर दरवाजा बंद कर लिया। होटल संचालक का आरोप है कि मौके पर भीड़ के द्वारा पकडे गए दो युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। जबकि पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। पीड़ित ने मामले में कैंप थाना पुलिस को शिकायत दे दी है होटल संचालक चेतन भारद्वाज ने बताया कि देर शाम करीब साढ़े आठ बजे करीब आधा दर्ज़न युवक मुँह पर साफी बांध कर आये उनके हाथ में कुल्हाड़ी राड और डंडे थे। उक्त युवकों ने उस पर हमला बोल दिया। आरोप है कि हमलावरों ने काउंटर के गल्ले से हजारों रुपयों की नकदी निकालने के बाद कैमरे के डीवीआर को भी तोड़ दिया। चेतन ने आरोप लगाया कि उन्हें सुबह पता चला कि आरोपी अपराधी प्रवृति के लोग थे और उन्...