पूर्णिया, अगस्त 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के बस स्टैण्ड के समीप बने होटल के संचालक ने मारपीट एवं धमकी देने का आरोप लगाया है। आरोप बस स्टैण्ड के एक बुकिंग क्लर्क पर लगा है। इस मामले में ततमा टोली निवासी पीड़ित होटल संचालक पवन कुमार साह ने सहायक खजांची थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने बताया है कि विगत 22 जुलाई को एक बस ने उनके होटल के पोस्टर एवं एलईडी लाइट को क्षतिग्रस्त कर दिया था। जिसे ठीक करवाने के लिए कहा गया तो बुकिंग क्लर्क ने रविवार को उनके साथ गाली- गलौज करते हुए मारपीट एवं धक्का- मुक्की की। साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। सहायक खजांची थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम कुमार ने बताया कि इस संबंध में आवेदन अभी तक नहीं मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...