बरेली, मार्च 17 -- रोटी लेने गई बच्ची से होटल संचालक ने छेड़छाड़ की। बच्ची के पिता ने विरोध किया तो आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में थाना कैंट में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कैंट क्षेत्र निवासी व्यक्ति का कहना है कि रविवार दोपहर उनकी 11 वर्षीय बेटी ठिरिया निजावत खां में भमोरा के पुठी सिरोही निवासी अनीस खान के होटल पर रोटी लेने गई थी। वहां पर अनीस ने बच्ची को पकड़ लिया और उससे छेड़छाड़ की। वहां से भागकर बच्ची घर पहुंची और पिता को घटना की जानकारी दी। उसके पिता ने होटल जाकर अनीस खान से इस घटना का विरोध जताया तो वह नाराज हो गया और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। हंगामा होने पर वहां भीड़ जमा हो गई और लोगों ने बीच बचाव कराया। बच्ची के पिता की तहरीर पर कैंट पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्द...