गोरखपुर, सितम्बर 30 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। थानाक्षेत्र के होटलों में चल रहे अनैतिक कार्यों को बंद कराने, उसका संचालन करने और संरक्षण देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर चौरी गांव के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है। 28 सितंबर को थानाक्षेत्र के बदुरहिया और सतहवा में स्थित होटलों में चल रहे अनैतिक कार्यों को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया था। हंगामे के दौरान दोनों होटलों से युवकों व युवतियों के कई जोड़े निकले थे। हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने दोनों होटलों के खिलाफ कार्रवाई के लिए चौरीचौरा पुलिस को तहरीर दिया था, लेकिन स्थानीय पुलिस होटल संचालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...