सासाराम, अप्रैल 19 -- तिलौथू, हिन्दुस्तान टीम। तिलौथू बजार के मुख्य सड़क किनारे बालाजी स्वीट्स के बगल में स्थित एक दुकान मे शुक्रवार की देर रात आग लग गयी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तिलौथू पुलिस को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड कि टीम मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। दुकानदार मोहम्मद जावेद खान ने बताया कि उक्त मकान अमरजीत कुमार गुप्ता की है। इसको भाड़ा पर लिया गया है। इसमें ऊपर में होटल व नीचे में होलसेल फल गोदाम है। उसने बताया कि बीती रात अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे डीफ्रीजर, कूलर, पंखा और अन्य सामान जलकर राख हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...