प्रयागराज, नवम्बर 23 -- थाना क्षेत्र के नई झूंसी कटका स्थित एक होटल में शनिवार की रात पुलिस ने सेक्स रैकेट की सूचना पर छापेमारी की। यह कार्रवाई होटल की ही एक महिला कर्मचारी द्वारा पुलिस को फोन पर अनैतिक गतिविधियों की जानकारी दिए जाने के बाद की गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने होटल में छापा मारा और मौके से कई युवक-युवतियों को हिरासत में लिया, जिन्हें पूछताछ के लिए थाने लाया गया। हालांकि, अगले दिन रविवार को इन सभी को छोड़ दिया गया। थानाध्यक्ष महेश मिश्रा ने इस संबंध में बताया कि सेक्स रैकेट की सूचना फर्जी पाई गई। उनका कहना है कि सूचना देने वाली युवती का होटल प्रबंधन से लेनदेन का विवाद था, जिसके चलते उसने गुस्से में पुलिस को गलत जानकारी दी थी। पकड़े गए अभी होटल के कर्मचारी थे। सभी लोगों को छोड़ दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...