बिजनौर, जुलाई 30 -- एक महिला ने तहरीर देकर एक फाइनेंस कंपनी के एजेंट पर किश्त जमा करने के बहाने बुलाकर एक होटल में ले जाकर शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। क्षेत्र के गांव की निवासी महिला ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके पति ने एक फाइनेंस कंपनी लोन ले रखा है। फाइनेंस कंपनी के एजेंट ने फोन कर उसे बुलाया और लोन की किश्त बकाया रहने की बात कही। उससे आधार कार्ड और अन्य कागज भी मंगाएं। महिला ने आरोप लगाया है कि किरतपुर आकर वह उसे एक होटल में ले गया और उसका शोषण किया। महिला ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...