फरीदाबाद, जून 29 -- फरीदाबाद। एक युवती को शादी का झांसा देकर होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित युवती की जान पहचान इंदिरा कॉलोनी निवासी सोनू के साथ हो गई थी। इस दौरान सोनू ने उसे अपनी बातों के जाल में फंसा कर शादी करने का झांसा दिया। आरोप है कि इस तरह वह आरोपी पीड़ित को अपनी बातों में फंसा कर सारन थाना क्षेत्र के ओयो होटल में ले गया और आरोपी युवक ने होटल में ले जाकर पीड़ित के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी वहां से भाग खड़ा हुआ। पीड़ित ने इस बारे में अपने परिजनों को सूचित किया। फिर इस मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने शनिवार को आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर...