रामपुर, जुलाई 22 -- होटल में घुसकर मीट पकाने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने वाले हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों के साथ हाथापाई की गई। घटना स्थल पर पहुंचे सीओ और कोतवाल ने फिलहाल मामले को शांत करवा दिया है। बीते रविवार की रात कोतवाली पुलिस को किसी अज्ञात व्यक्ति ने सूचना देते हुए बताया कि नैनीताल हाईवे स्थित गांव नयागांव के निकट एक होटल पर विवाद हो गया है। हिन्दू संगठनों के दो पदाधिकारी अपने दो कार्यकर्ताओं के साथ होटल पर पहुंच गए और मीट पकाए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। साथ ही उनके द्वारा होटल के फ्रिज आदि चेक किए जाने पर स्टाफ भड़क गया। जिस पर होटल स्वामी ने स्टाफ के साथ मिलकर दोनों पदाधिकारियों के साथ हाथापाई की। साथ ही उनके कार्यकर्ताओं को भी पीटा। मारपीट होने के बाद दोनों ओर से तनातनी का माहौल बना हुआ है। सूचना पाकर सीओ र...